अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA: National Aeronautics and Space Administration) ने चांद के अंदरूनी हिस्से की मैपिंग के लिए दो अंतरिक्ष यान ग्रेल-ए और ग्रेल-बी (GRAIL-A and GRAIL-B) 10 सितंबर 2011 को भेजे. दोनों अंतरिक्ष यान के माध्यम से भेजे गए उपग्रह चांद के चारों ओर फैलकर उसकी आंतरिक कोर का मैपिंग करने के लिए प्रोग्राम किए गए हैं.
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कनावेराल वायुसेना केन्द्र से दोनों अंतरिक्ष यान ग्रेल-ए और ग्रेल-बी (GRAIL-A and GRAIL-B) को चांद के लिए भेजा गया. भेजे गए उपग्रहों को गुरुत्वाकर्षण बल के सिद्धांत के आधार पर चांद के आंतरिक कोर के अंदर का अध्ययन और खाका तैयार करना है.
ज्ञातव्य हो कि चांद के रहस्य को जानने के लिए वर्ष 1959 से वर्ष 2011 तक 109 अभियान किए गए. जबकि 12 इंसान चांद की सतह पर चहलकदमी भी कर चुके हैं. वर्तमान जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक सिर्फ इतना ही जानते हैं कि चांद के गर्भ में एक छोटा ठोस लौह का कोर है जिसके चारों ओर लौह का तरल कोर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation