संयुक्त अरब अमीरात के अर्नेस्टो गैन्जा ने 7 अप्रैल 2014 को विश्व के सबसे छोटे पैराशूट से स्काइडाइविंग कर नया गिनिज रिकॉर्ड्स बनाया. उन्होंने चादर के आकर की छतरी वाले पैराशूट से 14000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. गैन्जा संयुक्त अरब अमीरात के स्काइडाइव दुबई पैराशूट टीम के सदस्य हैं. साढ़े तीन मिनट के दौरान अर्नेस्टो गैन्जा ने सिर्फ 35 वर्ग फुट के आकार के पैराशूट का इस्तेमाल किया. अर्नेस्टो अब तक सात हजार से ज्यादा बाद छलांग लगा चुके हैं लेकिन इस छलांग को लगाने के लिए वे पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहे थे.
पिछला रिकॉर्ड ब्राजील के लुइगी कैनी ने 2006 में 3.4 वर्ग मीटर के पैराशूट के साथ छलांग लगाकर बनाया था. अर्नेस्टो ने अपनी छलांग पिछली छलांग के मुकाबले 0.18 वर्ग मीटर छोटे पैराशूट से लगाई.
विशेषज्ञ स्काई ड्रावर्स 80 से 200 वर्ग फीट के आकार वाले पैराशूट का इस्तेमाल करते हैं और पिछले दस वर्षों में इसके आकार का औसत 70 और 90वर्ग फीट रहा है.
पैराशूट का आकार जितनी बड़ा होगा, हवा के प्रतिरोध प्रक्रिया के अधिक होने के कारण छलांग उतनी ही अधिक सुरक्षित होगी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में
इसकी शुरुआत 1955 में गिनीज बुक्स ऑफ रिकॉर्ड से हुई थी और साल 2000 तक यह अपने मूल नाम से ही जाना जाता था. इस संदर्भ किताब का प्रकाशन जिसमें मनुष्यों और प्राकृतिक दुनिया द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्डों होता है, हर वर्ष किया जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाने या तोड़ने वालों को किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देता. हालांकि, वे उपलब्धि से संबंधित आधिकारिक प्रमाणपत्र मुफ्त में देते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation