अमेरिका की प्रमुख आउटसोर्सिग कंपनी आईगेट कॉरपोरेशन ने अशोक वेमुरी को कंपनी का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 11 सितम्बर 2013 को नियुक्त किया. अशोक वेमुरी द्वारा अपना पद 16 सितम्बर 2013 को ग्रहण किया जाना है. इसके साथ ही अशोक वेमुरी द्वारा आईगेट कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल में भी शामिल होना है.
आईगेट कॉरपोरेशन ने 21 मई 2013 को लैंगिक दुराचार के आरोपी अपने पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी फनीश मुर्ती को पद से हटा दिया था. तभी से इस पद पर अंतरिम रूप से गेरहार्ड वाटजिंगर द्वारा काम किया जा रहा है.
अशोक वेमुरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• अशोक वेमुरी ने 28 अगस्त 2013 को इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया था. वह इंफोसिस का अमेरिकी कारोबार देख रहे थे.
• वह इंफोसिस की अमेरिका स्थित इकाई के अध्यक्ष और कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग प्रमुख के पद पर कार्यरत थे.
आईगेट कॉरपोरेशन
आईगेट तीन दशक पुरानी कंपनी है. वह परामर्श, प्रौद्योगिकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ) सेवा प्रदान करती है. इसके साथ ही वह उत्पाद और इंजीनियरिंग समाधान सेवा भी प्रदान करती है. इसका मुख्यालय फ्रेमोंट, कैलीफोर्निया में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation