आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से लगाया गया आजीवन प्रतिबंध 8 नवंबर 2012 को हटा दिया.
मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 5 दिसम्बर 2000 को मोहम्मद अजहरुद्दीन के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
हैदराबाद के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बीसीसीआई के फैसले को स्थानीय न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन न्यायालय ने प्रतिबंध बरकरार रखा. इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने स्थानीय न्यायालय के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए. इसके अलावा 334 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 9378 रन दर्ज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation