आंध्र प्रदेश की कृषि परियोजना हरित–प्रिया ने वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी 2016 पुरस्कार जीता

May 10, 2016, 14:15 IST

पुरस्कार की घोषणा जेनेवा में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (आईटीयू) की महासचिव ह्यूलिन झाओ ने की.

3 मई 2016 को आंध्र प्रदेश की कृषि परियोजना हरित– प्रिया ने ई– एग्रीकल्चर श्रेणी में वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी (डब्ल्यूएसआईएस– WSIS) 2016 का पुरस्कार जीता.

पुरस्कार की घोषणा जेनेवा में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (आईटीयू) की महासचिव ह्यूलिन झाओ ने की.
हरित– प्रिया परियोजना की मुख्य विशेषताएं

• हरित– प्रिया कृषि के लिए स्पष्ट प्रौद्योगिकी वाले परिवर्तन एजेंडा के लिए कृषि, राजस्व और सिंचाई पर संगत सूचना का प्रतीक है.

• इसका अर्थ है यह खेतों से बहुत चुनींदा जलवायु आंकड़े एकत्र करेगा और किसानों को एसएमएस के जरिए व्यक्तिगत जानकारी देगा.

• खेतों से जलवायु की बारीक– जानकारी एकत्र करने के लिए यह वायरलेस सेंसर नेटवर्कों का प्रयोग करता है.

• सिंचाई कार्यक्रमों एवं कीटों और पौधों की बीमारियों पर परामर्श एवं अर्ल्ट्स तैयार करने के लिए आंकड़ों का प्रयोग किया जाता है.

• इस के आधार पर राज्य कृषि अधिकारी एसएमएस के माध्यम से किसानों को तेलुगु भाषा में फसल संबंधी परामर्श प्रसारित करते हैं.

• परियोजना के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) हैदराबाद ने बनाया है और अनंतपुर जिले में यह चलाया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश सरकार, केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान (क्रीडा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) स्टेशन और आचार्य एन जी रंगा कृषि विश्वविद्यालय, अनंतपुर इस परियोजना में भागीदार थे.

वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी 2016 पुरस्कार

वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी 2016 पुरस्कार वैश्विक कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रयास करने वाले सभी सरकारी एवं वैश्विक आईसीटी (सूचना संचार प्रौद्योगिकी) कंपनियों से लेकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को स्थानीय स्तर पर आईसीटी–उन्मुख नवीन परियोजनाओं के लिए दिया जाता है. अंतरराष्ट्रीय सहयोग से लेकर सूचना नैतिकता तक बनी श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार दिए गए.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News