पेय और स्नैक्स कम्पनी पेप्सिको इंडिया ने आंध्र प्रदेश के श्री शहर में एक पेय निर्माण इकाई बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई. यह पेय विनिर्माण संयंत्र भारत का सबसे बड़ा संयंत्र होगा. इस संयंत्र में फ्रूट जूस वाले पेय, कार्बोनेटेड शीतल पेय और स्पोर्ट ड्रिंक्स जैसे पेय पदार्थ बनाए जानें हैं.
1200 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र की स्थापना, पेप्सिको के भारत में 2020 तक 33, 000 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना का एक हिस्सा है.
कंपनी ने अगले छह वर्षों में आंध्र प्रदेश से आम के गूदों के स्रोत बढ़ाने की योजना की भी घोषणा की.
आंध्र प्रदेश के संगारेड्डी में पेप्सिको इंडिया का पहले से ही एक पेय निर्माण संयंत्र है. सात उत्पादन लाइनों के द्वारा यह संयंत्र पेप्सिको के उत्पादों को बनाता एवं पूरे आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के हिस्सों में उसकी आपूर्ति करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation