भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 22 जुलाई 2015 को फास्ट फूड कंपनी केएफसी के साथ बिना पेंट्री कार वाली 1356 ट्रेनों में ई-खानपान की शुरुआत की.
प्रारंभ में यह सेवा सिर्फ उन गाड़ियों में उपलब्ध होगी जिनमे पैंट्री कार नहीं है भविष्य में इस कार्यक्रम को राजधानी और दुरंतो जैसी गाड़ियों में भी शुरू किया जाएगा.
वर्तमान में यह सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों में शुरू की जाएगी और दस दिन बाद विशाखापत्तनम, हैदराबाद (काचेगुड़ा), बेंगलुरु (यशवंतपुर) में यह सेवा शुरू करने की योजना है.
ई-खानपान सेवा ट्रेनों में यात्रियों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए केएफसी और आईआरसीटीसी का एक संयुक्त प्रयास है.
ऑर्डर कैसे करें
यात्री वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in के माध्यम से या 0120-2383892-99 / 1800-1034-139 (टोल फ्री) नम्बर पर कॉल करके या 139 पर टेक्स्ट संदेश कर के आर्डर बुक कर सकते हैं.
सेवा का परीक्षण
इस सेवा को परीक्षण के लिए सितंबर 2014 में 14 ट्रेनों में शुरू किया गया था. परीक्षण के आधार पर आईआरसीटीसी ने अब तक देश में विभिन्न ट्रेनों में 6000 लोगों तक भोजन पहुँचाया है. इनमें से केवल 350 लोगों को फास्ट-फूड पहुंचाया गया, बाकी सभी लोगों को पारंपरिक भारतीय भोजन उपलब्ध कराया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation