अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने निलंबित भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अपने संविधान में संशोधन करने और ताजा चुनाव कराने के लिए दी गई समयसीमा को 6 जुलाई 2013 को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इससे पहले आईओए से अपने संविधान में संशोधन करने के लिए 15 जुलाई 2013 और चुनाव कराने हेतु 1 सितंबर 2013 की समय सीमा दी थी.
आईओसी के महानिदेशक क्रिस्टोफ डी केपर ने केंद्रीय खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह और निलंबित आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा को पत्र लिखकर बताया था कि आईओए के प्रस्तावित संविधान पर विचार करने हेतु उसके द्वारा अभी और समय लिया जाना है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को 4 दिसंबर 2012 को निलंबित किया था.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी)
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड में स्थित एक गैर लाभ, गैर सरकारी संगठन है. इसका गठन 23 जून 1894 को किया गया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति प्रत्येक 4 वर्ष में एक बार होने वाले आधुनिक ओलंपिक खेलों और यूथ ओलंपिक खेलों का आयोजन करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation