ग्लासगो में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ईयर अवार्ड के तहत पॉल मैकगिनले ने स्पोर्ट्स पर्सनालिटी कोच अवार्ड जीता. उन्हें सितंबर 2014 में यूके के ग्लेनेगल्स में हुए गोल्फ के रायडर कप की विजेता रही यूरोपियन टीम के कुशल मार्गदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
उनके मार्गदर्शन में यूरोप ने यूनाइटेड स्टेट को 11.5 अंकों के मुकाबले 16.5 अंक अर्जित कर मात दी.
दिसंबर 2014 में, मैकगिनले 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए आयरिश गोल्फ टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं.
स्पोर्ट्स पर्सनालिटी आफ द ईयर अवार्ड बीबीसी स्पोर्ट्स द्वारा प्रति वर्ष दिसंबर में दिए जाते हैं.
अन्य स्पोर्ट्स पर्सनालिटी अवार्ड:
स्पोर्ट्स पर्सनालिटी आफ द ईयर : ब्रिटने के लेविस हेमिल्टन (एफ1 ड्रायवर)
यंग स्पोर्ट्स पर्सनालिटी आफ द ईयर : इटली में जन्मे ब्रिटेन के क्लोडिया फ्रेगापाने (कलात्मक जिम्नास्ट)
लाइफटाइम अचीवमेंट: ब्रिटेन के सर क्रिस्टोफर एंड्रयू "चेरिस" हॉय (रेसिंग ड्रायवर और पूर्व साइक्लिस्ट)
ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनालिटी आफ द ईयर: पुर्तगाल के क्रिसटिएनो रोनाल्डो (फुट्बोलर)
गुमनाम प्रेरक नायक : लिसेस्टरशायर के जिल स्टीडेवर (तैराकी प्रशिक्षक)
हेलन रोलासन अवार्ड: लंदन के इंविक्टुस खेलों के प्रतियोगी
टीम आफ द ईयर: इंग्लैंड की महिला रग्बी यूनियन टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation