पूर्व केंद्रीय दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसिस कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष का पदभार 5 जनवरी 2014 को ग्रहण किया. आर चंद्रशेखर ने सोम मित्तल का स्थान लिया. सोम मित्तल की नैसकॉम के अध्यक्ष पद पर वर्ष 2007 में नियुक्त किए गए थे.
नैसकॉम
नैसकॉम 108 अरब डॉलर के भारतीय आईटी-बीपीएम (सूचना प्रौद्योगिकी और बिजनस प्रोसेस मैनेजमेंट) उद्योग का प्रतिनिधि संगठन है. नैसकॉम के अनुमान के मुताबिक आईटी उद्योग को 2013-14 में निर्यात से 84-87 अरब डॉलर की आय होगी, जो 2012-13 में 76 अरब डॉलर थी. घरेलू बाजार में इस उद्योग का आकार साल दर साल आधार पर 14 फीसदी विकास के साथ मौजूदा कारोबारी वर्ष में 1 200 अबर डॉलर हो जाने का अनुमान है. पिछले कारोबारी वर्ष (2013) में उद्योग का आकार 1,050 अरब डॉलर था.
पूर्व दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने 108 अरब डॉलर के आईटी-बीपीएम उद्योग के शीर्ष संगठन नैसकॉम का अध्यक्ष पद रविवार को संभाल लिया. चंद्रशेखर की अगुआई में पहली बार आईटी विभाग का गठन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation