इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक डेनेस का कैंसर के कारण लंदन में 19 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
माइक डेनेस से संबंधित मुख्य तथ्य
• माइक डेनेस स्कॉटलैंड के अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया.
• उन्होंने वर्ष 1969 से 1975 के बीच 28 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 19 में वह कप्तान रहे.
• उन्होंने 12 एकदिवसीय मैच भी खेले.
• वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी भी रहे.
• वर्ष 1975 में उन्हें विसडन क्रिकेटर ऑफ द इयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उनका पूरा नाम माइक हेनरी डेनेस था.
• उनका जन्म 1 दिसंबर 1940 को स्कॉटलैंड में हुआ था.
माइक डेनेस के क्रिकेट कॅरियर से संबंधित मुख्य तथ्य
• टेस्ट मैच: 28
• टेस्ट पारियां: 45
• टेस्ट रन: 1667 (औसत 39.69)
• टेस्ट शतक: 4
• टेस्ट अर्ध-शतक: 7
• एक दिवसीय मैच: 12
• ओडीआई रन: 264 (औसत 29.33)
• प्रथम श्रेणी मैच: 501
•प्रथम श्रेणी मैचों में रन: 25886 (औसत 33.48)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation