इंडियन आयल ने 4 दिसंबर 2014 को कोलकाता में आयोजित फाइनल मैच में 119वां अखिल भारतीय बेटन कप हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. दीपक ठाकुर के गोल की मदद से इंडियन आयल ने पंजाब नेशनल बैंक को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर अखिल भारतीय बेटन कप हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता.
वर्ष 2013 का उप विजेता इंडियन आयल मध्यांतर तक 1-2 से पीछे चल रहा था. पीएनबी की तरफ से हरदीप सिंह ने 17वें और दमनदीप सिंह ने 33वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को आगे कर दिया. इंडियन आयल के लिये पहले हरमन सिंह (18वें) और रोशन मिंज (67वें मिनट) ने गोल किए. नियमित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था. पेनल्टी शूटआउट में इंडियन आयल की तरफ से सुमित सिंह, गगनदीप सिंह और ठाकुर ने जबकि पीएनबी की तरफ से दमनदीप सिंह और मैथियास मिंज ने गोल किये. बेटन कप हाकी टूर्नामेंट के पुरस्कार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा प्रदान किए गए.
बेटन कप के बारे में
बेटन कप दुनिया के सबसे पुराने फील्ड हॉकी टूर्नामेंट में से एक है. यह बंगाल हॉकी संघ द्वारा आयोजित किया जाता है. इस हॉकी टूर्नामेंट को वर्ष 1895 में स्थापित किया गया था. भारत के सबसे पुराने हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर आगा खान कप है. यह वर्ष 1896 से मुंबई में आयोजित किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation