राष्ट्रीय स्तर पर 16 दिसंबर-22 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं पर आधारित तिथिवार प्रमुख घटनाक्रम दिया गया है.
राष्ट्रीय स्तर पर 16 दिसंबर-22 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं पर आधारित तिथिवार प्रमुख घटनाक्रम दिया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
16 December 2013
• त्रवणकोर के शाही परिवार के प्रमुख उदरादोम थिरुनल मरतड वर्मा का निधन
• महेश मनगांवकर आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनें.
• केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों के स्रोतों को महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित निर्भय कोष में इस्तेमाल किये जाने के तीन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की.
• भारत के लिए मात्र एक टेस्ट खेलने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन रेगे का निधन
17 December 2013
• दिल्ली हॉट में 15 दिवसीय राष्टीय हथकर्घा प्रदर्शनी का आयोजन प्रारंभ.
• एनआईआईएच के सहयोग से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा पहले स्वदेशी थैलेसेमिया (Thalassaemia) परीक्षण किट का अनावरण.
• भारत एशिया प्रशांत जूनियर गोल्फ टीम खिताब जीता.
18 December 2013
• लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2011 संसद के दोनों सदनों में पारित.
• भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्य तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा जारी की.
• कपिल देव को कर्नल सी. के. नायुडू लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार-2013 के लिए चुना गया.
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने लोधी गार्डन स्थित राष्ट्रीय महत्व के पांच स्मारकों के संरक्षण का कार्य इंटेक से वापस ले लिया.
• खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं ‘निवेश भारत’ ने निवेशक सहायता डेस्क की स्थापना के लिए समझौता किया.
19 December 2013
• एस.बी. नायर आईआईएफसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त.
• उर्दू भाषा के प्रोत्साहन एवं अंग्रेजी के ज्ञान द्वारा अल्पसंख्यको के योग्यता उन्नयन पर गठित उप समिति ने अपनी सिफारिशें सौंप दीं.
• भारत ने स्वदेश निर्मित रॉकेट लांचर पिनाका का उड़ीसा के चांदीपुर तट स्थित बेस पर परीक्षण किया.
• ओडिशा प्रशासनिक अधिकरण ने सरकारी नौकरियों में सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों हेतु 27 प्रतिशत आरक्षण को रद्द किया.
20 December 2013
• कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरजी राम बुरडक का निधन.
• सरकार ने समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध बताने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 377 से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की.
21 December 2013
• नटराजन जयंती ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद से इस्तीफा दे दिया.
• बालमुरली, उषा उत्थुप और जेरी अमलदेव स्वरालय-कैराली-येसुदास पुरस्कार-2013 हेतु चयनित.
22 December 2013
• भारत सरकार ने एस़ जयशंकर को अमेरिका में देश का राजदूत नियुक्त किया.
• पत्रकार प्राण चोपड़ा का निधन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation