यहां पर देश में 18 से 24 नवम्बर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. इन घटनाओं से संबधित तथ्य प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग ले सकते हैं.
18 Nov 2013
• एन गोपाल कृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक ''बर्थ ऑफ सिनेमा'' का विमोचन 18वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव, भारत में किया गया.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा देश के “प्रथम भारतीय महिला बैंक” का मुंबई में उद्घाटन क्या गया.
• भारतीय सेना द्वारा राजस्थान की चांघण फील्ड फायरिंग रेज में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
19 Nov 2013
• आईजीएनएसएस सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुरस्कार मंगलौर विश्वविद्यालय को दिया गया.
• वर्ष 2012 और 2013 का राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए.
• भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा व्यक्ति को गोरा बनाने वाली जीन ‘slc45a2’ की खोज.
• चित्रकार अंजलि इला मेनन को दयावती मोदी पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया.
20 Nov 2013
• 18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में सम्पन्न.
• राष्ट्रीय फसल बीमा कार्यक्रम के तहत अनिवार्य रूप से बीमा करने का राज्यों को केंद्र का निर्देश
• भारत का 44वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव गोवा के पणजी में प्रारंभ.
21 Nov 2013
• सर्वोच्च न्यायालय ने निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपये वापस नहीं करने के कारण, सहारा समूह पर सम्पत्तियां बेचने पर रोक लगाई.
• विराट कोहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें.
• ओडिशा में कटक जिले का चयन विकलांगों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में उल्लेखनीय योगदान हेतु वर्ष 2013 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया.
22 Nov 2013
• पूर्व न्यायमूर्ति एपी शाह ने भारत के 20वें विधि आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
• आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी हेतु आरक्षित मूल्य को 25 % बढ़ाने संबंधी दूरसंचार आयोग की सिफारिश मंजूर.
• वित्तवर्ष 2013-14 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: गोल्डमैन साक्स.
23 Nov 2013
• भारत ने चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से नौसेना के एक जहाज से परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया.
• इंटरग्लोब और सीएई ने ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा पायलट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.
• रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एमएन प्रसाद का कोल्लम में निधन.
24 Nov 2013
• वृतचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्मों के लिए 13वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के आयोजन का निर्णय.
• भारत ने उपद्रवग्रस्त देश यमन को सहायता के रूप में 20 लाख डॉलर मूल्य का 2500 मीट्रिक टन गेहूं प्रदान किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation