यहां पर देश में 9 दिसंबर-15 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. इन घटनाओं से संबधित तथ्य प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग ले सकते हैं.
9 December 2013
• बीसीसीआई ने चेन्नई में आयोजित एक बैठक में स्टार इंडिया को 9 दिसंबर 2013 को भारतीय क्रिकेट टीम का नया आधिकारिक प्रायोजक घोषित किया.
10 December 2013
• सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि लालबत्ती की अनुमति केवल संवैधानिक पदों और उच्च गणमान्य व्यक्तियों के लिए हो.
• उच्चतम न्यायालय का केंद्र तथा राज्यों को देश भर में 22 सीबीआई अदालतों के क्रियान्वयन का निर्देश.
• मैसूर राजघराने के अंतिम राजा श्रीकांतदत्त नरसिंहाराजा वाडियार का बेंगलूर में निधन.
11 December 2013
• सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 की संवैधानिक वैधता कायम रखते हुए समलैंगिक संबंधों को दंडनीय अपराध ठहराया.
• भारतीय वायु सेना का पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान-माइकोयान-गुरेविच मिग-21 एफएल सेवामुक्त.
12 December 2013
• नौकरशाहों का दुरुपयोग रोकने से संबंधित आचरण संहिता में संशोधन को केंद्रीय मंत्रीमंडल की मंजूरी.
• भाजपा नेता रमन सिंह ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
13 December 2013
• वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान के 24वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
• देश में प्लास्टिक, रबड़ या इस तरह के सामान को ‘खुले में अनियमित रूप से जलाने’ पर एनजीटी का प्रतिबंध.
• कृषि सहयोग में केंद्रीय क्षेत्र की समन्वित योजना के कार्यान्वयन को सीसीईए की मंजूरी.
• भारत सरकार ने हर्ष कुमार भनवाला को पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया.
14 December 2013
• शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई.
• लालथनहावला ने मिजोरम में दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
15 December 2013
• कोलकाता की पार्क स्ट्रीट में 103 वर्ष पुराने पार्क मेन्शन को विरासत रक्षा संबंधी प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया.
• एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के पुरुष वर्ग का ख़िताब एतेस्दु सेगे ने और महिला वर्ग का किप्लागट ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation