16 सितंबर 2015 को इंडिया सीमेंट्स ने हैदराबाद XI को हराकर मोइन– उद दौला गोल्ड कप टूर्नामेंट 2015–16 जीत लिया. विजेता टीम ने इसे तीसरी बार जीता है.
फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
तीन– दिवसीय फाइनल मैच में इंडिया सीमेंट्स ने हैदराबाद XI के खिलाफ पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर जीत हासिल की.
इंडिया सीमेंट्स के लिए गेंदबाज विग्नेश और एल बालाजू ने तीन– तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टीम के कप्तान और प्लेयर– ऑफ– द– फाइनल अभिनव मुकुंद ने टीम के लिए शतक जड़ा.
हैदराबाद प्रेसिडेंट्स XI के बल्लेबाज बी अनिरुद्ध को प्लेयर– ऑफ– द– टूर्नामेंट घोषित किया गया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में तीन शतक के साथ सर्वाधिक रण बनाए.
ट्रॉफी और पुरस्कार आईसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास ने दिए.
मोइन– उद दौला गोल्ड कप टूर्नामेंट के बारे में
• सबसे पहली बार यह 1930–31 में आयोजित किया गया था.
• हैदराबाद की टीमों के अलावा इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय क्रिकेट संघ निमंत्रण के आधार पर हिस्सा लेते हैं.
• यह प्रतियोगिता हर वर्ष हैदराबाद और सिकंदराबाद शहरों में आयोजित की जाती है.
• साल 1930–31 से 1937–38 तक और 1962– 63 से 1973– 74 तक इसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट का दर्जा दिया गया था.
• इसका आयोजन हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) करता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation