इक्वाडोर के सर्वोच्च न्यायलय ने 30 मई 2014 को देश के पूर्व राष्ट्रपति जामिल माहौद को भ्रष्टाचार के मामले में 12 साल की जेल की सजा सुनाई. जामिल माहौद वर्ष 1998 से वर्ष 2000 तक इक्वाडोर के राष्ट्रपति रहे.
महौद ने वर्ष 1999 में इक्वाडोर वासियों के बैंक खातों के 50 प्रतिशत भाग को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद देश गंभीर वित्तीय संकट में फंस गया था. वर्तमान में जामिल माहौद अमेरिका में रह रहे हैं. इंटरपोल ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, लेकिन अमेरिका का इक्वाडोर के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation