इराक की संसद ने 8 अगस्त 2014 को ‘हैदर अबादी’ के नेतृत्व में देश में नई सरकार के गठन को मंजूरी दी. अबादी एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे नूरी अल मलिकी की जगह लेंगे. अबादी पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की ही तरह ‘इस्लामी दावा पार्टी’ के सदस्य हैं.
इराक की संसद ने उपराष्ट्रपति के पदों के लिए मलिकी, पूर्व प्रधानमंत्री इयाद अल्लावी और संसद के पूर्व अध्यक्ष उसामा अल नुजैफी के नामों पर स्वीकृति दी. नई सरकार में इराक के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके होशियार जेबारी और सालेह मुतलाक को उप प्रधानमंत्री घोषित किया गया. वहीं संसद ने अदेल अब्देल मेहदी को तेल मंत्री और इब्राहिम जाफरी को विदेश मंत्री के पद हेतु अपनी स्वीकृति दी.
विदित हो कि इराक की नई सरकार के समक्ष इस समय तमाम चुनौतियां हैं, जिसमें खास तौर पर सुन्नी बहुल इलाकों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराना शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation