अमेरिकी हवाई हमलों से समर्थित इराक की सेना ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस के कब्जे वाली अमेरली शहर की घेराबंदी 31 अगस्त 2014 को तोड़ दी.
अमेरली में घुसने के लिए 30 अगस्त 2014 को इराकी सेना, शिया लड़ाकों और कुर्दिश पेशमर्गा ने मिलकर ऑपरेशन शुरु किया गया था. लड़ाई दो मोर्चों से लड़ी गई. संघर्ष शुरु होने के बाद अमेरली का यह ऑपरेशन संघीय सरकार की पहली प्रमुख जीत थी.
यह शहर जून 2014 से आईएसआईएस समूह की घेराबंदी में था. जेहादियों ने यहां हजारों की संख्या में इराकियों को बंधक बना रखा था.
मानवीय सहायता देने में अमेरिका का साथ यूके, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने दिया. इसके अलावा, अमेरिकी सेना ने 31 अगस्त 2014 को दो और हवाई हमलों की पुष्टि की. एक मोसुल डैम के करीब जिसमें आईएस सेना के एक वाहन को नष्ट कर दिया गया था. दूसरा अमेरली के नजदीक जहां आईएस का एक टैंक क्षतिग्रस्त हुआ था.
अमेरली के बारे में
अमेरली शहर सलाह अद दीन प्रशासन के टूज जिले का शहर है. यह शहर उत्तरी इराक के दियाला प्रशासन के करीब बसा है, इरान की सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर. यहां की आबादी 26000 है, इसमें ज्यादातर इराक के तुर्कमान जाति के अल्पसंख्यक हैं. यह कृषि क्षेत्र का केंद्र है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation