ईरान की संसद ने इंग्लैण्ड के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को कम करने संबंधी एक प्रस्ताव 27 नवंबर 2011 को पारित किया. ईरान की संसद में इंग्लैण्ड के राजदूत को वापस उनके देश भेजने सहित राजनयिक संबंध को कम करने के पक्ष में 179 सांसदों ने मत दिया. चार ने विपक्ष में मतदान किया जबकि 11 अनुपस्थित रहे.
ईरान में इंग्लैण्ड के राजदूत डॉमिनिक चिलकॉट हैं. ईरान की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव को ईरान की सर्वोच्च परिषद के पास अंतिम निर्णय के लिए भेज दिया गया. ईरान की सर्वोच्च परिषद का निर्णय ही वहां विधायी तौर पर अनंतिम माना जाता है.
ज्ञातव्य हो कि ईरान की संसद द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने से एक सप्ताह पूर्व ही इंग्लैण्ड ने अपने सभी वित्तीय संस्थाओं को उनके ईरानी समकक्षों के साथ कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें ईरान का सेंट्रल बैंक भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation