ईरान के उदारवादी और कॉमबटेंट क्लेर्जी एसोसिएशन के नेता हसन रोहानी को ईरान का राष्ट्रपति 15 जून 2013 को निर्वाचित किया गया. हसन रोहानी द्वारा महमूद अहमदीनेजाद का स्थान लिया जाना है. राष्ट्रपति चुनाव में हसन रोहानी को 50 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. हसन रोहानी द्वारा 3 अगस्त 2013 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली जानी है.
चुनाव में दूसरे स्थान पर तेहरान के मेयर मोहम्मद बाकर कलीबाफ और तीसरे स्थान पर वर्तमान परमाणु वार्ताकार सईद जलीली रहे.
हसन रोहानी से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2003 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी के नेतृत्व में हसन रोहानी शीर्ष परमाणु वार्ताकार थे.
• वह वर्ष 1999 से असेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स के सदस्य रहे हैं.
• हसन रोहानी वर्ष 1991 से एक्सपिडिएन्सी काउंसिल के सदस्य रहे हैं.
• वह वर्ष 1989 से सुप्रीम नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल के सदस्य थे.
• वह वर्ष 1992 से सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक रिसर्च के प्रमुख रहे.
• वर्ष 1989 से वर्ष 2005 तक हसन रोहानी इस्लामी कंसल्टेटिव असेंबली (Majlis) के उपाध्यक्ष और सुप्रीम नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल के सचिव रहे.
• उनका जन्म 12 नवंबर 1948 को हुआ था.
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित मुख्य तथ्य
• ईरान के संविधान के अनुच्छेद 117 के तहत, राष्ट्रपति चुनाव में उस उम्मीदवार को जीता माना जाएगा जिसे कुल मतदान का पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा.
• ईरान के संविधान के अनुच्छेद 115 के तहत, राष्ट्रपति धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों के बीच से चुना जाना चाहिए.
• ईरान के संविधान के अनुच्छेद 114 के तहत, राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 वर्षों का निर्धारित है और उसे केवल दो कार्यकालों के लिए ही चुना जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation