ईरान ने जमीन और पानी में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल फतह-110 की चौथी पढ़ी का सफल उन्नत परीक्षण 4 अगस्त 2012 को किया. ठोस ईधन से संचालित होने वाली मिसाइल फतह-110 की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है.
मिसाइल फतह-110 समुद्र और जमीन पर लक्ष्य भेदने में सक्षम है. फतह-110 को वर्ष 2002 में ईरान की सेना में शामिल किया गया था. यह मिसाइल ईरान की सेना के पास मौजूद सबसे उन्नत और अचूक निशाना लगने वाली मिसाइल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation