केन्द्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यक मंत्री सचिन पायलट ने एरो परियोजना के एक अंग के अंतर्गत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 नवंबर 2010 को दस आधुनिक डाकघरों का शुभारंभ किया. शुभारंभ किए गये 10 आधुनिक डाकघर जौनपुर, हरदोई, बहराईच, बलरामपुर, मऊ, कुनारघाट, हमीरपुर, बाराबंकी और अकबरपुर जिले में हैं.
इस शुभारंभ के साथ एरो परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में आधुनिक डाकघरों की संख्यार 116 हो गयी. ज्ञातव्य हो कि एरो परियोजना के अतंर्गत उत्तर प्रदेश के 129 डाकघरों को आधुनिक बनाने के लिए चिन्हित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation