उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2010-11 के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 40 रुपया प्रति कुंतल बढ़ा दिया. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय 2 नवंबर 2010 को लिया गया. इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 170 रुपए से बढकर 210 रुपए, सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 165 रुपए से बढकर 205 रुपए तथा अनुपयुक्त घोषित प्रजातियों के गन्ने का मूल्य 162.5 रुपए से बढकर 200 रुपए हो गया. इस निर्णय के तहत अगर यदि गन्ने के मूल्य संबंध में कोई विवाद पैदा भी हो तो उस पर भी किसानों की सहमति से ही फैसला लिया जाएगा. साथ ही गन्ना उत्पादक जनपदों के जिलाधिकारी अपने अपने जनपद की गन्ना समितियों और चीनी मिल के प्रतिनिधियों के मध्य पारस्परिक सहमति के आधार पर राज्य समर्थित मूल्य के अतिरिक्त जो भी प्रोत्साहन और सुविधाएं दी जा सकती है, उसे गन्ना किसानों दी जाएंगी.
विदित हो कि सत्र 2009-10 में तत्कालीन सरकर ने 165-170 रुपए समर्थन मूल्य के अतिरक्त 10-10 रुपए का बोनस भी दिया था. इसके अतिरिक्त चीनी मिलों ने भी गन्ना किसानों को अलग से भुगतान किया था. केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 133.5 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation