पब्लिक ईश्यूज बिफोर पार्लियामेंट: विजय दर्डा
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने एक समारोह में सांसद विजय दर्डा द्वारा लिखित पुस्तक "पब्लिक ईश्यूज बिफोर पार्लियामेंट" ('Public Issues Before Parliament') का विमोचन 19 फरवरी 2014 को किया.
इस पुस्तक में विजय दर्डा ने अपनी संसदीय कार्य अवधि के दौरान किए गए महत्वपूर्ण योगदानों को प्रस्तुत किया है. यह पुस्तक आम नागरिकों को समर्पित है, जो संसद को अपनी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के माध्यम के रूप में देखते हैं.
विजय दर्डा
• विजय दर्डा को वर्ष 1998 में कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र से राज्य सभा का सांसद निर्वाचित किया गया था.
• उन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए राज्य सभा का सांसद निर्वाचित किया गया.
• ब्रिटेन में विजय दर्डा कांग्रेस पार्टी से राज्य सभा के सांसद और मराठी समाचार पत्र “लोकमत” (Marathi newspaper Lokmat) मीडिया समूह के अध्यक्ष हैं.
• विजय दर्डा को ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय न्यायविद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी शिक्षा के प्रसार में मौलिक भूमिका निभाने के लिए दिया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation