श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर भारत के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में धीमे ओवर रेट के कारण दो मैच का प्रतिबंध 12 जुलाई 2013 को लगा दिया गया. इस कारण मैथ्यूज कोलंबो में 20 और 23 जुलाई 2013 को दक्षिण अफ्रीका के साथ एकदिवसीय मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में 3 ओवर कम फेंके जाने के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी किया गया.
एंजेलो मैथ्यूज से संबंधित मुख्य तथ्य
• एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2008 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
• एंजेलो मैथ्यूज ने वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 1668 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एकमात्र शतक बनाया है, जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध है.
• हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका की टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान 14 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया था. कप्तान के रूप में उन्होंने महेला जयवर्धने का स्थान लिया था.
• एंजेलो मैथ्यूज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के लिए आईपीएल टीम पुणे वारियर्स इंडिया के कप्तान थे. एंजेलो मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का स्थान लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation