रूस की दूरसंचार कंपनी एमटीएस (MTS: Mobile TeleSystems) ने एंद्रेइ दुबोवस्कोव को कंपनी का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) 5 मार्च 2011 को नियुक्त किया. एंद्रेइ दुबोवस्कोव ने मिखाईल शामोलिन का स्थान ग्रहण किया. भारत में एमटीएस ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विस के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत दूरसंचार सेवा की शुरुआत वर्ष 2009 में की थी.
ज्ञातव्य हो कि सिस्तेमा रूस की बहुआयामी उपभोक्ता सेवा कंपनी है जिसका एमटीएस में बहुलांश हिस्सेदारी है. वर्ष 2008 में सिस्तेमा ने श्याम टेलीलिंक लिमिटेड के साथ 74:26 हिस्सेदारी के साथ सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विस की शुरुआत की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation