बंधक निवेशक (mortgage financier) एचडीएफसी 30 सेंसेक्स कंपनियों के बीच पहली ऐसी सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई जिसमें 75 प्रतिशत विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors, एफआईआई) की हिस्सेदारी है.
यह जुलाई– सितंबर 2014 के तिमाही में एफआईआई (Foreign Institutional Investors) द्वारा कंपनी में रिकॉर्ड करीब 78% हिस्सेदारी बढ़ाने से हुआ है.
कंपनी में संचयी एफआईआई होल्डिंग (कम्युलेटिव होल्डिंग) जुलाई– सितंबर 2013 के 73.02 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई– सितंबर 2014 में 77.85 प्रतिशत हो गई. अप्रैल– जून 2014 तिमाही में एचडीएफसी में एफआईआई होल्डिंग 77.36 प्रतिशत थी.
इसके अलावा, एचडीएफसी में एफआईआई की हिस्सेदारी सितंबर 2013 से लगातार स्थिर दर से बढ़ रही है. एफआईआई में बढ़ोत्तरी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले स्मार्ट रिटर्न का परिणाम हैं.
बंधक ऋणदाता में विदेशी हिस्सेदारी में वृद्धि भारतीय शेयर बाजार में कुल विदेशी संस्थाओं द्वारा दिखाए गए उठान के रूझान से मेल खाता है.
जुलाई– सितंबर 2014 की अवधि के दौरान, एफआईआई ने भारतीय शेयरों में 23000 करोड़ रुपयों से भी अधिक का निवेश किया है. यह केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुधार पहलों की वजह से हुआ है.
इसके अलावा, एफआईआई की समग्र होल्डिंग भी 30 जून 2014 के 88.01% के मुकाबले बढ़कर जुलाई– सितंबर 2014 में 88.17% हो गई. यह बढ़ोत्तरी ज्यादातर एफआईआई द्वारा शेयरों की खरीद से हुई है.
घरेलू संस्थागत होल्डिंग्स 30 सितंबर 2014 को 10.32% पर थी जो कि अप्रैल– जून 2014 के 10.65% के मुकाबले कम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation