कीनिया के एडविन किपयेगो ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग और इथियोपिया की यिमेर वुडे ने महिला वर्ग का खिताब 30 सितंबर 2012 को जीता.
एडविन किपयेगो ने 1 घंटे 55 सेंकेंड का समय लेकर 21.097 किमी की दूरी तय की और एडविन किपयेगो को 25000 डॉलर की विजेता राशि प्रदान की गई. वर्ष 2011 में इथियोपिया के लेलिसा देसिसा ने यह प्रतियोगिता जीती थी.
पुरूष वर्ग में कीनिया के लियोनार्ड लैंगट दूसरे और कीनिया के सिलास किप्रुतो तीसरे स्थान पर रहे. इस दौड़ को पूरा करने के लिए लियोनार्ड लैंगट ने 1 घंटा 01.07 सेकेंड का समय और सिलास किप्रुतो ने एक घंटा 01.57 सेकेंड का समय लिया.
महिला वर्ग में इथियोपिया की यिमेर वुडे ने 1 घंटे 11 मिनट और 10 सेकेंड से महिला खिताब जीता. इथियोपिया की ही वागनेश अमारे (1 घंटे 11.12 सेकेंड) ने दूसरा और कीनिया की हेलाह किप्रोप (1 घंटे 11.18 सेकेंड) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
भारतीय पुरूषों में राहुल कुमार पाल (1 घंटे 06.12 सेकेंड) पहले और ओवरऑल 16वें स्थान पर रहे. नितेंदर सिंह दूसरे और इंद्रजीत पटेल तीसरे स्थान पर रहे.
भारतीय महिलाओं में सुधा सिंह ने एक घंटे 19.34 सेकेंड से पहला स्थान, कविता रावत ने दूसरा और पिछले साल की विजेता ललिता बब्बर तीसरे स्थान पर रहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation