एफबीआई ने एव्गेनि मिखाइलोविच बोगाशेव के बारे में सूचना देने के लिए इनाम देने की घोषणा की

Feb 28, 2015, 13:47 IST

एफबीआई ने एव्गेनि मिखाइलोविच बोगाशेव के बारे में सूचना देने के लिए 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की

दुनिया के सबसे तेज साइबर अपराधियों में से एक रूसी एव्गेनि मिखाइलोविच बोगाशेव हाल ही में सुर्खियों में रहा क्योंकि अमेरिकी विदेश विभाग, न्याय विभाग और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 24 फरवरी 2015 को उसके बारे में सूचना देने वाले को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की. बोगाशेव फिलहाल एफबीआई के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक हैं .
बोग्शेव पर प्रमुख साइबर धोखाधड़ी उद्यम में शामिल होने का आरोप है जिसमें उसने गेमओवर जीउस बोटनेट के लिए प्रशासक की भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि अमेरिका और दुनिया भर के व्यापारियों एवं ग्राहकों से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक की चोरी के लिए वह जिम्मेदार है. यह पुरस्कार विदेश विभाग के ट्रांजिशनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम रिवार्डस प्रोग्राम के तत्वाधान में दिया जाएगा. इसकी शुरुआत कांग्रेस ने 2013 में की थी. इस कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिकी सरकार को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठनों के सदस्यों की पहचान और उन्हें न्याय के दायरे में लाने के उपकरण के रूप में की गई थी.
गेमओवर जीउस बोटनेट के बारे में
गेमओवर जीउस बोटनेट एक परिष्कृत मैलवेयर का प्रकार है जिसे कंप्यूटर से बैंकिंग और अन्य परिचय पत्रों को चुराने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. यह या तो चुपके से पासवर्ड के लिए कीस्ट्रोक्स के जरिए कंप्यूटर में चला जाता है या नकली वेबपेज के जरिए जहां व्यक्ति  अनजाने में अपनी बैंकिंग सूचनाएं और पासवर्ड कंप्यूटर में डाल देते हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News