8 भारतीय नाविक 7 महीनों तक समुद्री लुटेरों के कब्जे में रहने के बाद 2 मई 2011 को घर लौट गए.
विदित हो कि सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने एमवी एस्फहॉल्ट वैंचर (MT Asphalt Venture) जहाज और उसके कप्तान रमेश सिहं सहित चालक दल के इन 8 सदस्यों को 15 अप्रैल 2011 को मुक्त कर दिया था. इस जहाज को सितम्बर 2010 में तंजानिया में दार-ए-सलाम (Dar es Salaam in Tanzania) से करीब एक सौ समुद्री मील दक्षिण पूर्व में अपहरण कर लिया था. चालक दल के सात सदस्य अब भी सोमाली समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं. हालांकि जहाज मालिकों ने उन्हें फिरौती की रकम का भुगतान कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation