भारतीय स्टेट बैंक ने 14 मई 2015 को संपर्करहित क्रेडिट और डेबिट कार्ड का शुभारंभ किया जिसे एसबीआईएन टच नाम दिया गया है.
इन कार्डों में नीयर फील्ड कम्युनिकेशन(एनएफसी) तकनीक का प्रयोग किया गया है. जिसके मध्यम से ग्राहक मशीन के रीडर के सामने सिर्फ कार्ड दिखा कर ही भुक्तान कर सकता है.
यह कार्ड पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है और इनका प्रयोग भी आसान है. इस कार्ड के अंतर्गत 1 लाख रुपए के धोखाधड़ी दायित्व को भी कवर किया गया है.
अब तक एसबीआई ने आठ बड़े महानगरों में अपने ग्राहकों को 1.08 लाख नए कार्ड जारी कर दिए हैं और शेष ग्राहकों को यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.
निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक पहले ही इस तरह के एनएफसी कार्ड अपने ग्राहकों को जारी कर चुके हैं. ये कार्ड विशेष रूप से फास्ट फूड आउटलेट, कॉफी शॉप्स और सुपरमार्केट में त्वरित लेनदेन में मदद करेंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation