ऑनलाइन पेमेंट कंपनी ‘पेयू इंडिया’ ने ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'रेडबस' के साथ 25 अगस्त 2015 को एक समझौता किया.
पेयू मनी एवं रेडबस के साथ उपरोक्त समझौता ‘एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप’ के तहत की गई. इसके तहत अब पेयू मनी वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक टिकट खरीद कर कैश बैक डिस्काउंट का ऑफर हासिल कर सकते हैं.
पेयू इंडिया के अनुसार, रेडबस पर होने वाली करीब 50 फीसदी बुकिंग पेयू वॉलेट के जरिए हो रहा है और इस वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का अपने कस्टमर बेस को मौजूदा 50 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ तक करने की योजना है.
विदित हो कि वर्ष 2011 में शुरू हुई पेयू नेस्पर्स ग्रुप का हिस्सा है. नेस्पर्स ग्रुप में रेड-बस के अलावा ओएलएक्स और गोआईबीबो भी शामिल है. पेयू इंडिया इस तरह की पार्टरनशिप दूसरी ट्रेवल बुकिंग कंपनियों जैसे मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो और क्लीयरट्रिप के साथ करने की योजना बना रही है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation