ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के वैज्ञानिकों ने निकिल (nickel) धातु खाने वाले वृक्ष का पता लगाया. यह वृक्ष फिलीपींस के लुसोन द्वीप पर चट्टानी इलाके में खाली पड़े मैदानों में पाया गया. इस क्षेत्र की मिट्टी में भारी धातुओं की अधिकता है. इसका नाम रिनोरेया निक्कोलीफेरा (Rinorea niccolifera) है.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ फिलीपींस-लॉस बनोस के अनुसार, 1.5 से 1.8 मीटर ऊंचे रिनोरेया निक्कोलीफेरा वृक्ष का तना सामान्यतः 13 सेंटीमीटर मोटा होता है. इस पर एक सेंटीमीटर से कम मोटाई वाले फल लगते हैं और इसकी पत्तियों में निकिल की मात्रा आम तौर पर पत्तियों में पाई जाने वाली मात्रा से हजार गुना अधिक होती है.
मेलबार्न विश्वविद्यालय (University of Melbourne) के वैज्ञानिकों के अनुसार रिनोरेया निक्कोलीफेरा की तरह के पौधे मिट्टी में पाई जाने वाली धातुओं से मिट्टी की सफाई कर सकते हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार इस पौधे को अन्यत्र उगाने में सबसे बड़ी बाधा यह है कि ये पौधे दूसरे पर्यावरण और वातावरण में विकसित नहीं होते. उनका विकास रुक जाता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation