आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स ने 13 फरवरी 2016 को नॉटआउट रहते हुए 551 रन का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही क्रिकेट की दुनिया में वोजेस ने नॉटआउट के साथ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड अब तक सचिन के नाम था. रन औसत में उन्होंने ब्रेडमेन को भी पीछे छोड़ दिया है.
वोग्स ने तोड़ा सचिन के ज्यादा रन का रिकॉर्ड-
- यह रिकॉर्ड इस क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बनाया. पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था.
- इसके साथ ही वोग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही टेस्ट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
- वोग्स ने बिना आउट पिछली तीन पारियों 551(269,106,176) रन बनाए.
- सचिन ने 2004 में आउट हुए बिना 497 (241,60,194,2) रन बनाए थे.
औसत में ब्रेडमेन से आगे निकले वोग्स-
- वोग्स ने अपने देश के स्टार खिलाड़ी डॉन ब्रेडमेन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है.
- टेस्ट मैचों में इस समय एडम वोग्स का टेस्ट औसत 100.33 है, जो कि ब्रैडमैन के ऐतिहासिक 99.94 से ज्यादा है.
- वोग्स ने अपने करियर की 19 पारियों में अभी तक 1204 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए है.
- वोग्स ने ब्रैडमैन के औसत को तोड़कर अदभुत कारनामा कर दिखाया.
- वोजेस ने इस रिकार्ड को पार करने के लिए इससे पहले वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ होबार्ट में नाबाद 269, मेलबर्न में नाबाद 106 रन बनाए. शनिवार को उन्होंने वेलिंगटन में नाबाद 176 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation