ऑस्ट्रेलिया के तैराक मैथ्यू काउड्रे पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में अपने देश के सबसे सफल खिलाड़ी बने. उन्होंने पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में कुल 11 स्वर्ण पदक जीते. उन्होने लंदन पैरालिंपिक 2012 में 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. यह उनका पैरालिंपिक खेलों में जीता गया 11वां स्वर्ण पदक है. मैथ्यू काउड्रे ने लंदन पैरालिंपिक 2012 में 100 मी ब्रेकस्ट्रोक व 4 गुणा 100 मी रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. साथ ही लंदन पैरालिंपिक 2012 में दो रजत पदक भी जीते.
विदित हो कि मैथ्यू काउड्रे ने बीजिंग पैरालिंपिक 2008 में 5 स्वर्ण व तीन रजत पदक जीते थे. वर्ष 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में मैथ्यू काउड्रे ने 3 स्वर्ण पदक जीते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation