ऑस्ट्रेलिया के माइकल नोब्स को भारतीय हॉकी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया. भारतीय हॉकी के उच्च निष्पादन प्रबंधक (high performance manager) रोलेंट ओल्टमेंस को नए कोच की नियुक्ति तक टीम का प्रभार सौंपा गया.
भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक जिजि थामसन ने कहा कि माइकल नोब्स का करार 8 जुलाई 2013 को रद्द कर दिया गया और उन्हें एक महीने की नोटिस दे दी गई है. थामसन ने कहा माइकल नोब्स के अनुबंध में एक प्रावधान था कि हम एक महीने का नोटिस देकर उनकी सेवाएं लेना बंद कर सकते हैं.
माइकल नोब्स और भारतीय हॉकी टीम
माइकल नोब्स भारतीय हॉकी टीम के ऐसे चौथे विदेशी कोच हैं जिन्हें कार्यकाल पूरा किए बिना ही कोच पद से हटा दिया गया. इनकी नियुक्ति जून 2011 में की गई थी. इनका कार्यकाल वर्ष 2016 तक के लिए था. माइकल नोब्स का पहला लक्ष्य 2012 के लंदन ओलंपिक के लिए टीम को क्वालीफाई कराना था.
• भारतीय हॉकी टीम ने अगस्त 2011 में चीन में आयोजित पहली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती. माइकल नोब्स के कोच के तौर पर यह पहली प्रतियोगिता थी.
• दिसम्बर 2011 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित चैंपियंस चैलेंज में भारतीय टीम बेल्जियम से पराजित होकर उपविजेता रही.
• वर्ष 2012 में भारत में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर में भारतीय टीम ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. परन्तु लंदन ओलंपिक-2012 में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही. इस अभियान के दौरान भारतीय हाकी टीम सभी मैच हार गई.
• चैंपियंस ट्रॉफी 2012 में भारतीय हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके चौथा स्थान प्राप्त किया. यह भारत का पिछले तीन दशकों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
माइकल नोब्स से पूर्व भारतीय हाकी टीम के विदेशी कोच
• जर्मनी के राक को वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक से ठीक पहले भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था.
• ऑस्ट्रेलिया के रिक चार्ल्सवर्थ को तकनीकी सलाहकार के तौर पर भारतीय हाकी टीम में लाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
• स्पेन के जोस ब्रासा ने भारतीय टीम को यूरोपीय स्टाइल की हॉकी खेलने लिए बाध्य किया परन्तु नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 के फाइनल में 0-8 से हारने पर उन्हें हटा दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation