सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड (पीएचएचएल) में अपनी हिस्सेदारी 21.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का निर्णय लिया. ओएनजीसी को इसके लिए 95 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करना है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों के बीच समुद्री विमान सेवा की शुरुआत के अवसर पर पीएचएचएल के मुख्य प्रबंधक निदेशक (सीएमडी) आरके त्यागी ने 27 दिसंबर 2010 को यह जानकारी दी. पवन हंस की योजना 500 करोड़ रुपये के निवेश से 15 हेलिकॉप्टर खरीदने की है. इनमें से सात हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी मिल गई है. शेष आठ की आपूर्ति 2011 में की जानी है. इसके लिए ओएनजीसी ने पहले ही हमें 275 करोड़ रुपये का कर्ज देने की मंजूरी दे दी.
विदित हो कि पवन हंस के बेड़े में कुल 52 हेलिकॉप्टर हैं, जिनमें से 41 उसके खुद के स्वामित्व के तहत आते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation