कनाडा संसदीय चुनाव में जस्टीन ट्रुडो के नेतृत्व में लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की. इसकी घोषणा 20 अक्टूबर 2015 को हुई. इसके साथ ही कनाडा में नौ साल के कंजर्वेटिव पार्टी के शासन का अंत हुआ.
निवर्तमान में कनाडा की मुख्य विपक्षी पार्टी रही लिबरल पार्टी ने संसदीय चुनाव भारी अंतर से जीता. जस्टीन ट्रुडो के नेतृत्व में लिबरल ने कुल 338 सीटों में से 185 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि बहुमत के लिए 170 सीटों की जरुरत थी. कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री स्टीफन आर्पर ने अपनी हार स्वीकार कर ली. उनकी पार्टी को महज 103 सीटें की मिल पायी.
विदित हो कि 19 अक्टूबर 2015 को कैनडा के हाउस ऑफ कॉमंस की 338 सीटों के लिए वोट पड़े. इन चुनावों में 48 इंडो कैनेडियन उम्मीदवारों में से करीब 40 पंजाबी मूल के थे. सबसे अधिक 22 पंजाबी मूल के उम्मीदवारों को टिकट देने वाली लिबरल पार्टी ने इस बार जीत दर्ज की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation