जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- वह राज्य जो केंद्र सरकार की उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना में शामिल होने वाला पहला राज्य बना – आंध्र प्रदेश
- वह देश जिसके साथ भारत का द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास विशाखापत्तनम में आरंभ हुआ – रूस
- एसोचैम और डेलॉयट की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 तक भारत में ई-कॉमर्स मार्केट में जितनी वृद्धि होगी – तीन गुना
- सुप्रीम कोर्ट ने जिस प्रकार के हमलों के पीड़ितों को विकलांगों की श्रेणी में रखने का निर्देश जारी किया – एसिड अटैक
- वह राज्य सरकार जिसने यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) में शामिल होने के लिए बिजली मंत्रालय को 5 दिसंबर 2015 को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी: झारखंड
- हाल ही में शोध के आधार पर ईंधन के रूप में इथेनॉल से बेहतर विकल्प बताया गया: बुटेनॉल
- वह व्यक्ति जिन्हें हाल ही में जनरल मोटर्स के भारतीय परिचालन का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया: काहेर काजेम
- भारत ने दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया: दूसरा
- वह राज्य में को वेल्सपन रिन्यूएबल ने 126 मेगावाट की परियोजना की शुरुआत की – राजस्थान
- इस सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी को दुबई में फोर्ब्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया – टेक महिंद्रा
- देश का पहला ऐसा राज्य जिसके विधानमंडल सदस्य प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से पूछ सकते हैं – महाराष्ट्र
- वह देश जहाँ पहली बार वायु प्रदूषण पर रेड अलर्ट जारी- बीजिंग
- वह देश जहाँ के प्रधानमंत्री लैमदोता स्ट्राजुमा ने इस्तीफा दिया- लातविया
- वह प्रदेश जिसे हाल ही में यूडीएवाई योजना में शामिल किया गया- राजस्थान
- भारतीय नौसेना की एलसीयू एमके 4 परियोजना के तहत श्रंखला के कौन से पोत का जलावतरण किया गया- पांचवे
- आईपीएल-9 : राजकोट और पुणे दो नई टीमें जिन टीमों का स्था न लेंगी- चेन्नई और राजस्थान रायल्स
- पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे रहे बैडमिंटन खिलाड़ी- सायना, चोंग
- वह देश जहाँ भ्रष्टाचार के स्टिंग के बाद 20 न्यायाधीश बर्खास्त किए गए- घाना
- वह देश जहाँ में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू हुआ- पाकिस्तान
- वह एकमात्र गैर-बॉलीवुड हस्ती जो ट्विटर टॉप -10 में नामांकित है- पीएम नरेंद्र मोदी
- वह संस्था जिसने जारी किया आने वाले ट्वेंटी 20 विश्वकप का लोगो- आईसीसी
- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले डोप टेस्ट में हुये फेल हुआ श्री लंका का क्रिकेटर- कुशाल परेरा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation