कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिल्मकार और शायर गुलजार को वर्ष 2011 के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से 31 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया. गुलजार को यह पुरस्कार इंदिरा गांधी की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदान किया गया. इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी.
75 वर्ष के गुलजार को यह सम्मान देश की एकता में योगदान के लिए दिया गया.
गुलजार की कुछ प्रमुख गीतों में दो दीवाने शहर में, हजार राहें मुड़ के देखी, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, मेरा कुछ सामान, कजरा रे, बीड़ी जलइले शामिल हैं.
लेखक एवं फिल्म निर्देशक गुलजार का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयन...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation