कांग्रेस के नेता डॉक्टर मुकुल एम संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ 5 मार्च 2013 को ली. मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है. वह मेघालय के 26वें मुख्यमंत्री बनें. मेघालय के राज्यपाल आरएस मूसाहारी ने राजभवन के दरबार हाल में मुकुल एम संगमा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को वर्ष 2013 के मेघालय विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था. सत्तारूढ़ गठबंधन में कांग्रेस, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी शामिल हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव परिणामों की घोषणा 28 फरवरी 2013 को की गई थी.
वर्ष 2013 के मेघालय विधानसभा चुनाव से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कांग्रेस को इस बार 29 सीटों पर जीत मिली. सत्तारूढ गठबंधन की सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (United Democratic Party) ने 8 सीटों पर और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Hill State People's Democratic Party) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.
• राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने 2 सीटों पर, नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) ने 2 सीटों पर और अन्य ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की.
• मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भी अमपाटी सीट पर एनपीपी के जी मोमीन को 9 हजार से भी अधिक मतों से पराजित किया.
डॉक्टर मुकुल एम संगमा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• वह वर्ष 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अमपाटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक बने और उन्हें मेघालय परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
• इसके बाद वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अमपाटी से वर्ष 1998, वर्ष 2003 और वर्ष 2008 में विधायक बने.
• मुख्यमंत्री डी डी लपांग के कार्यकाल में उन्हें 2003 में राज्य का गृह एवं शिक्षा मंत्री बनाया गया.
• उन्हें वर्ष 2005 में राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation