वैश्विक फंड हाउस कार्लाइल ने निजी क्षेत्र की दिग्गज वित्तीय समूह एचडीएफसी लिमिटेड में अपनी समूची 3.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 4343 करोड़ रुपए में बेच दी. कार्लाइल ने पिछले पांच वर्ष में अपने इस निवेश पर 100 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त किया. अमेरिका स्थित कार्लाइल ने अपनी सहयोगी कंपनी सीएमपी एशिया के पास मौजूद एचडीएफसी के सभी शेयर बेचे. यह बिक्री औसतन 762 रुपए प्रति शेयर के दाम पर की गई. शेयरों की यह बिक्री बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के द्वारा की गई.
कार्लाइल ने वर्ष 2007 में कंपनी की 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 340 रुपए प्रति शेयर के दाम पर खरीदी थी. समूह ने फरवरी 2012 में अपनी कुछ हिस्सेदारी 677 रुपए प्रति शेयर के दाम पर 1400 करोड़ रुपए में बेची थी.
विदित हो कि सिटीग्रुप ने भी फरवरी 2012 में एचडीएफसी की 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 9300 करोड़ रुपए में बेची थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation