‘किरण बेदी- कैसे बनी टॉप कोप’ : रीता पेशावरिया मेनन और अनु पेशावरिया
किरण बेदी ने ‘किरण बेदी- कैसे बनी टॉप कोप’ नामक कॉमिक पुस्तक अपनी विधान सभा सीट कृष्णा नगर, नई दिल्ली में 9 फरवरी 2015 को लांच किया. यह पुस्तक उनकी बहन रीता पेशावरिया मेनन और अनु पेशावरिया द्वारा लिखी गई.
यह हास्य पुस्तक हिन्दी भाषा में लिखी गई है और इसमें 32-पृष्ठ हैं. इसमें चित्रों के साथ देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी के बारे में लिखा गया है.
इस हास्य पुस्तक में किरण बेदी के बचपन के बारे में और उनके पति ब्रिज बेदी के बारे में विस्तृत से लिखा गया है. वह कैसे भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी 16 जुलाई 1972 में बनीं इसके बारे में भी बताया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation