श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा 11 मार्च 2015 को क्रिकेट विश्व कप में लगातार चार शतक बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2015 के न्यूजीलैंड के होबार्ट में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 124 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.
इसके साथ ही वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों (ओडीआई) के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.
संगकारा के चार शतकों का विवरण
• 26 फरवरी 2015: बांग्लादेश के खिलाफ 105 रन, मेलबार्न क्रिकेट ग्राउंड
• 1 मार्च 2015: इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन
• 8 मार्च 2015: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
• 11 मार्च 2015: स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन, बैलेरीव ओवल, होबार्ट
कुमार संगकारा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एक दिवसीय कैरियर का 25वां शतक बनाया. इसके साथ ही वह वर्ष 2015 के विश्व कप में 6 पारीयों में 496 बनाकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए.
इसके साथ ही कुमार संगकारा ने विश्व कप में 5 शतक पूरे किए. विश्व कप में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.
कुमार संगकारा ने एक दिवसीय कैरियर में 14189 रन पूरे किए. वे एक दिवसीय कैरियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (18426) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation