कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार केरल के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री रह चुके के करुणाकरण का 93 वर्ष की आयु में 23 दिसंबर 2010 को तिरुअनंतपुरम में निधन हो गया.
के करुणाकरण केंद्रीय उद्योग मंत्री भी रहे. उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था और वह ट्रेड यूनियन इंटक (INTUC: Indian National Trade Union Congress) में भी सक्रिय थे. ज्ञातव्य हो कि इंटक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समर्थित मजदूर संघ है. के करुणाकरण दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे.
1 मई 2005 को के करुणाकरण ने नेशनल कांग्रेस (इंदिरा) के नाम से एक नई पार्टी का गठन किया था. इसे कुछ समय बाद डेमोक्रैटिक इंदिरा कांग्रेस (करुणाकरण) का नाम दे दिया गया था. हालांकि के करुणाकरण इस नवगठित से इस्तीफा देकर पुनः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में आ गए थे. डेमोक्रैटिक इंदिरा कांग्रेस का बाद में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation