केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पहली बार महिला अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी.
इस मंजूरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस मंजूरी के तहत 25 आयु वर्ग तक की युवा महिलाओं को सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी के तौर पर प्रत्यक्ष प्रवेश के तहत नियुक्त किया जाना है.
• सीमा सुरक्षा बल में महिला अधिकारियों का पहला बैच वर्ष 2014 के अंत तक शामिल किया जा सकता है.
• इन अधिकारियों को दो महत्त्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों (पाकिस्तान और बांग्लादेश) पर तैनात किया जाना है जहां अभी सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पहली बार वर्ष 2009 में महिला कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया था. वर्तमान में इस बल में 700 महिला कर्मी शामिल हैं. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है जिसमें 2 लाख जवान हैं.
विदित हो कि वर्तमान में महिलाओं को केवल अधिकारी कैडर में दो अन्य केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में ही नियुक्त किया जाता है. इनमें भी इन्हें आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कामों में तैनात किया जाता है. सीमा सुरक्षा से जुड़े दो बलों भारत तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में युद्ध कार्यों में कोई महिला अधिकारी नहीं है हालांकि इन बलों में अच्छी संख्या में महिलाएं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation