केंद्रीय कैबिनेट ने एंटी हाइजैकिंग बिल 2014 में दोषियों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान किया

Dec 3, 2014, 15:37 IST

केंद्रीय कैबिनेट ने 02 दिसंबर को लिए एक फैसले में एंटी हाइजैकिंग बिल 2014 को मंजूरी दे दी.

केंद्रीय कैबिनेटकेंद्रीय कैबिनेट ने 02 दिसंबर को लिए एक फैसले में एंटी हाइजैकिंग बिल 2014 को मंजूरी दे दी. बिल में दोषियों (हाइजैकर्स) के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. बिल में दोषियों के लिए आजीवन कारावास और उनकी चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान है.

बिल को मौजूदा शीतकालीन सत्र (वर्ष 2014) में पेश किए जाने की संभावना है. कैबिनेट ने वर्ष 1994 में संशोधित हो चुके एंटी हाइजैकिंग एक्ट- 1982 और एंटी हाइजैकिंग बिल 2010 को वापस लेने का निर्णय भी लिया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक मे लिया गया .

एंटी हाइजैकिंग (सेशोधन) बिल, 2010 -
एंटी हाइजैकिंग बिल, 2010 को वर्ष 1999 मे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 को काठमांडू से अपहरण करने के कारण लाया गया था. इस बिल में 9/11 हमले के बाद संशोधन आवश्यक हो गया था, जिसमें हवाई जहाजों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.

यह बिल राज्यसभा में 19 अगस्त, 2010 से लंबित था. जिसे तत्कालीन उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा पेश किया गया था. इस बिल को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया गया था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News