केंद्रीय मंत्रीमंडल ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार लाने और शहर में अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन की सुविधा के मद्देनजर बंगलौर रेल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण को 30 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की. दूसरे चरण में इस परियोजना के तहत 70 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इसका नाम नम्मा मेट्रो होगा. इसके साथ ही परियोजना में दूसरे चरण के निर्माण के दौरान पहले चरण के चार विस्तारित लाइनों – पूर्व– पश्चिम और उत्तर – दक्षिण कॉरिडोर के साथ दो नई लाइनों का निर्माण भी किया जाएगा.
परियोजना पर आने वाली अनुमानित कुल लागत 26405 करोड़ रुपयों में से केंद्र सरकार 5281 करोड़ रुपये और कर्नाटक सरकार 8983 करोड़ रुपये का योगदान करेगी. बाकी बचे 12141 करोड़ रुपये का ऋण लिया जाएगा. परियोजना के पांच वर्षों में पूरा किए जाने की संभावना है.
फिलहाल बंगलौर मेट्रो (नम्मा) पहले चरण की परियोजना के तहत 6.7 किलोमीटर के दायरे में कार्य कर रही है. बंगलौर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकार की 50:50 इक्विटी के साथ संयुक्त रुप से बनाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation