प्रसिद्ध वैज्ञानिक केएन व्यास को 23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया.
उन्होंने डॉ शेखर बासु के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है. बासु अभी केंद्रीय परमाणु उर्जा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं.
इससे पहले वे रिएक्टर परियोजनाओं में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे.
के एन व्यास
• उन्होंने बार्क प्रशिक्षण स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिएक्टर इंजीनियरिंग डिवीजन के ईंधन डिजाइन और विकास विभाग में कार्य करना आरंभ किया.
• उनके पास परमाणु रिएक्टर क्षेत्र में 36 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है.
• उन्होंने थर्मल हाइड्रोलिक्स एवं रिएक्टर के विशेष अनुभागों पर वृहद प्रयोग किये हैं. वे फ़्रांस में टेस्ट ब्लैंकेट मोड्यूल के डिज़ाइन एवं शोध में भी भूमिका निभा चुके हैं.
• उन्हें भारतीय परमाणु सोसायटी उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (2011), होमी भाभा विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार (2006), परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार (2007), 2008,2012 एवं 2013 मिल चुके हैं.
• वे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ़ इंजीनियर्स के फेलो भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation